जब भी तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाने पर सबसे पहला ख्याल आता है लोन का।
कई बार लोन लेना आसान नहीं होता है, लोन लेने के लिए आपको बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, और कई डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ते हैं।
बैंकों के कई चक्कर लगाने और मांगे गए डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद भी आपको लोन नहीं मिल पाता है।
वहीं कई बार बैंक खुद कॉल करके Pre-Approved Loan का ऑफर करते हैं।
ऐसे में कई लोग इस तरह के Pre-Approved Loan ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं।
अगर आपको भी बैंक Pre-Approved Loan दे रही है तो इस ऑफर को लेने से पहले जुड़ी कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है।
अगले स्लाईड में जनिए कि आखिर Pre-Approved Loan क्या है और इस लोन को लेने के लिए किस तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत पड़ती है।
Pre-Approved Loan के केस में बैंक को पहले से आपकी इंकम, क्रेडिट स्कोर, रि-पेमेंट कैपेसिटी आदि के बारे में सब कुछ पता होता है।
जिन लोगों का इंकम और Credit Score अच्छा होता है उन्हें बड़ी आसानी से Pre-Approved Loan मिल जाता है।
ऐसे में Pre-Approved Loan ऑफर को स्वीकार करने से पहले लोन पर लगने वाले ब्याज दर, लोन अवधि, प्रोसेसिंग फीस और सभी नियम और शर्तों को अच्छी तरह से चेक करें।