कई बार इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो पर्सनल लोन सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

पर्सनल लोन के पैसों को आप पर्सनल खर्च जैसे -  खरीदारी करने, घूमने, पढ़ाई खर्च या शादी खर्च जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

Punjab & Sind Bank से Personal Loans आपके CIBIL Score और Income के आधार पर मिलता है।

अगर आपका CIBIL Score और Income बढ़िया है तो Punjab & Sind Bank से आप 10 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।

Punjab & Sind Bank कम से कम डॉक्यूमेंट पर आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है।

Punjab & Sind Bank से Personal Loans लेने का प्रोसेस काफी आसान और पेपरलेस है, अपने फोन या कंप्युटर से ही ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Punjab & Sind Bank से लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को आप 6 वर्ष के अंदर चुका सकते हैं।

Punjab & Sind Bank Personal Loans पर कम से कम 10.90% और ज्यादा से ज्यादा 12.90% के हिसाब से व्याज दर लगता है।

Punjab & Sind Bank Personal Loan लेने के लिए आप Indian Punjab & Sind Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।

Punjab & Sind Bank Personal Loan के बारे में अधिक जानकारी के लिए 1800 419 8300 पर कॉल कर सकते हैं या Punjab & Sind Bank के नजदीकी ब्रांच विजिट कर सकते हैं।