काफी लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Credit Card का यूज करते हैं, Credit Card से शॉपिंग पर काफी अच्छे ऑफर और कैशबैक मिलता है।
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बाजार में कई क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं।
अगर आप ऐसे कार्ड की तलाश में रहते हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक का भी लाभ मिले तो अगले स्लाईड में जानिए ऐसे 5 बेस्ट Credit Card के बारे में।
Flipkart Axis Bank Credit Card
ऑनलाइन शॉपिंग में फ्लिपकार्ट का बड़ा नाम है और एक्सिस बैंक इसका फायदा अपने ग्राहकों को दे रहा है। इस कार्ड की एनुअल फी पहले साल के लिए फ्री है। मिंत्रा पर शॉपिंग करने पर 5 % का कैशबैक मिलता है।
Amazon Pay ICICI Credit Card
इस कार्ड की एनुअल फी जीरो है। इस कार्ड से एमेजॉन पर खरीदारी करने से बिल का कुछ हिस्सा आपके क्रेडिट कार्ड में जमा कराया जाएगा। एमेजॉन से खरीदारी करने पर 5 % का कैशबैक मिलता है।
HDFC MoneyBack Credit Card
इस कार्ड की एनुअल फी 750 रुपये है। इस कार्ड से एमेजॉन, बिग बास्केट, मिंत्रा और एजियो सहित हर तरह की ऑनलाइन शॉपिंग पर 1.5 % का कैशबैक मिलता है।
HDFC Millennia Credit Card
इस कार्ड की एनुअल फी 1,000 रुपये है। इस कार्ड से एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, मिंत्रा और एजियो सहित हर तरह की ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 % का कैशबैक मिलता है।
Axis Bank ACE Credit Card
इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है। इस कार्ड से स्विगी, जोमैटो और ओला से शॉपिंग पर 5 % का कैशबैक मिलता है। साथ ही डीटीएच और गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर भी 5 % का कैशबैक मिलेगा।