रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों से लोन लेना महंगा होता जा रहा है।

बैंकों में Home Loan की व्याज दरें बढ़ रही हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे बैंक हैं जहां आप 7% से भी कम व्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं।

अगले स्लाईड में जानिए ऐसे बैंकों के बारे में जहां से आप 7% से भी कम व्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं।

LIC Housing Finance

LIC Housing Finance से कम से कम 6.9 % व्याज दर,  प्रोसेसिंग फीस 0.5 % का शुल्क और 5-30 साल के लिए, 30 लाख-5 करोड़ रुपये का होम लोन ले कर सकते हैं।

Axis Bank

Axis Bank से कम से कम 6.9 % व्याज दर,  प्रोसेसिंग फीस 0.5 % का शुल्क और 1-30 साल के लिए, 5 लाख-10 करोड़ रुपये का होम लोन ले कर सकते हैं।

IDFC First Bank

IDFC First Bank से कम से कम 6.50 % व्याज दर,  प्रोसेसिंग फीस 5 हजार रुपये और 5-30 साल के लिए, कम से कम 30 लाख रुपये का होम लोन ले कर सकते हैं।

Bank Of Baroda (BOB)

Bank Of Baroda से कम से कम 6.90 % व्याज दर,  और 30 साल की अवधि के लिए, 5 लाख-10 करोड़ रुपये का होम लोन ले कर सकते हैं।

Sundaram Home Finance

Sundaram Home Finance से कम से कम 6.95 % व्याज दर,  और 1-20 साल की अवधि के लिए, 12 लाख-5 करोड़ रुपये का होम लोन ले कर सकते हैं।

Bank of Maharashtra

Sundaram Home Finance से कम से कम 6.80 % व्याज दर,  और 30 साल की अवधि के लिए होम लोन ले कर सकते हैं।