कई बार पैसों की जरूरत पड़ने पर Personal Loan काफी मददगार साबित होता है।
बाकी लोन के मुकाबले पर्सनल लोन लेना काफी आसान और जल्दी प्रोसेस हो जाता है।
पर्सनल लोन के पैसों को को अपने निजी खर्च के लिए यूज कर सकते हैं जैसे- पर्सनल लोन के पैसों से खरीदारी, घूमने या पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं।
अगले स्लाईड में जानिए कि आप भारत के सबसे बड़े बैंक SBI से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है।
✦ ब्याज़ दर: 9.60% प्रति वर्ष✦ लोन राशि: 20 लाख तक✦ आयु: 21 वर्ष से 60 वर्ष तक✦ लोन अवधि: 60 महीने तक
लोन राशि: SBI विभिन्न निजी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 15 लाख रुपये तक की पर्सनल लोन प्रदान करता है।
कई बार पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन काफी मददगार साबित होता है।
अवधि: SBI Personal Loan के पैसों को 6 महीने से 6 साल के बीच चुका सकते हैं।
SBI Personal Loan लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए।
SBI Personal Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 76 वर्ष की होनी चाहिए।
Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट:
✦ PAN Card✦ Address Proof✦ Income Proof✦ 2 Passport Size Photo
SBI Personal Loan Apply करने के लिए आप SBI की official website पर विज़िट कर सकते हैं या डॉक्यूमेंट के साथ नजीदीकी ब्रांच जा कर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBI कस्टमर केयर
टोल-फ्री नंबर 1800-425-3800 / 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं