अब SBI से लोन लेने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली देगा 35 लाख तक का लोन।
Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए देश के लगभग सभी बैंक नए-नए प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहे हैं।
इससे न सिर्फ ग्राहकों को सुविधा मिल रही है बल्कि ब्रांच जाने के झंझट से भी छुटकारा मिल रहा है।
देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ने अभी हाल ही में YONO पर रियल टाइम yono xpress credit loan नाम से लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किया है।
इसके तहत ग्राहक SBI YONO के जरिये 35 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं।
इसके लिए ग्राहकों को SBI ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सारा काम घर बैठे YONO APP के माध्यम से ही होगा।
जिनका सैलरी अकाउंट SBI में है और कम से कम सैलरी 15,000 रुपये महीना है तो वे लोग xpress credit loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
xpress credit loan के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से YONO APP डाउनलोड करें, और मांगी गया जानकारी दर्ज करने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।