PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड रिटायरमेंट के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद और सुरक्षित प्लान में से एक है।

अगर आप 15 साल तक PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में अनुशासन के साथ निवेश करने पर बड़ी राशि एक मुश्त मिलती है।

बस रिटायरमेंट ही नहीं, PPF के कई ऐसे फीचर हैं जो आपको 15 साल के भीतर आने वाली इमरजेंसी के लिए भी फाइनेंशली तैयार रखते हैं।

1.PPF पर लोन

अगर आपका PPF अकाउंट एक्टिव है तो आप इस पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2. Short Term Loan

PPF अकाउंट खुलने के तीसरे से छठे वर्ष के बीच तक आप Short Term Loan on PPF के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3. PPF पर कितना लोन मिल सकता है?

PPF पर लोन अप्लाई करते समय PPF बैलेंस की 25% तक की राशि लोन के रूप में ले सकते हैं।

PPF Lona अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर के भरने के बाद जमा करना होगा या नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा।

4. 1% ब्याज पर लोन

PPF बैलेंस पर 1% ब्याज पर लोन लिया जा सकता है, लेकिन जितनी अवधि तक के लिए लोन जारी रहेगा उतनी अवधि तक के लिए PPF पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।  

यानी PPF पर लिए गए लोन पर ब्याज कुल PPF Interest Rate और लोन पर लगे 1% ब्याज का जोड़ होगा।  जैसे, अगर लोन लेते समय PPF Interest Rate 7.1 % है तो लोन लेने पर कुल 8.1 % ब्याज लगेगा।