कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो हम पर्सनल लोन लेना पसंद करते हैं।
पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और Income के आधार पर मिलता है।
अगर आपका CIBIL Score और Income बढ़िया है तो, IDBI Bank से 9.65% से 14.00% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 25,000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।
IDBI Bank से लिए हुए पर्सनल लोन लोन के पैसों को 12 – 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
IDBI Bank द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन के पैसों को आपातकाल के समय, पढ़ाई खर्च, इलाज खर्च, घर बनाने, शादी खर्च, घूमने या खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।
अगर आप IDBI Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप IDBI के ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं, या बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी ब्रांच जा सकते हैं।